केरल के वायनाड के एक स्थानीय स्कूल में 10 साल की छात्रा की सांप के काटने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार छात्रा पांचवींवीं कक्षा में पढ़ती थी. यह घटना बुधवार को उस वक्त हुई जब छात्रा एस शेरिन अपनी कक्षा में बैठी हुई थी. जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 3 बजे की है. सांंप क्लास के फ्लोर पर एक होल से अंदर आ गया और उसने छात्रा को काट लिया. एस शेरिन की सहपाठी ने बताया कि, घटना के तुरंत बाद उन्होंने टीचर को इसकी जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने कहा कि यह पैर पर पत्थर या कुछ और लगने की वजह से हुआ होगा.
क्लास के अंदर सांप ने बच्ची को काटा, बार-बार कहने पर भी नहीं मानी टीचर, हुई मौत