राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में अस्पताल (hospital) में इलाज (treatment) कराने आयी महिला के बैग से बदमाशों (criminals) ने 40 हजार रुपए पार कर लिए और मौके से फरार हो गए. महिला को बैंग से 40 हजार रुपए चोरी की घटना की जानकारी उस समय लगी जब उसने बैग की चेन खुली देखी. बैग में से नोटों से भरा पर्स पार हो जाने से पीड़ित महिला के होश उड़ गए और उसका अस्पताल में रो- रो कर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें 2 बच्चे संदिग्ध नजर आए.
बहन के साथ आरबीएम अस्पताल में इलाज कराने आई थी महिला
घटना भरतपुर के आरबीएम अस्पताल (RBM Hospital) की है. जानकारी के अनुसार मलाह गांव निवासी कविता अपनी बहन के साथ अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए आई हुई थी. कविता ने बैग अपनी पीठ पर टांग रखा था. बैग में एक छोटा पर्स रखा हुआ था, जिसमें 40 हजार रुपए रखे हुए थे. एक बहन इलाज पर्ची लेने के लिए चली गई और दूसरी पास ही खड़ी हो गई, इतने में ही किसी ने उसके बैग की चैन को खोल लिया और रुपए लेकर गायब हो गया.
इलाज के लिए अस्पताल आई महिला के बैग से चोरी हुए 40 हजार रुपए