गांव बेर्रू अलघानी मार्ग पर बांध की पाल पर संतुलन बिगड़ने से गिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। लेकिन चालक बाल बाल बच गया। गांव गुलामनी निवासी शरीफ खान अपने ट्रैक्टर ट्राली में गिट्टी भरकर बेर्रू से अलघानी की तरफ जा रहा था।रास्ते मे मोड़ पर बनी पुलिया सकड़ी होने और ज्यादा ऊंचाई होने से उसका संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया। लेकिन चालक शरीफ कूद जाने से बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह जगह दुर्घटना पॉइंट बन गयी है। कई बार पुलिया को चौड़ी करने और पाल की ऊंचाई कम करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन सिंचाई विभाग ध्यान नही दे रहा।
गांव बेर्रू अलघानी मार्ग पर बांध की पाल पर संतुलन बिगड़ने से गिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।