कस्बे के अस्पताल में अब एक्सरे हो सकेंगे। इसके लिए बीसीएमओ डॉ मयंक शर्मा ने नगर अस्पताल में तैनात सहायक रेडियोग्राफर हेमंत कुमार को सीकरी अस्पताल में लगाया है। बीसीएमओ ने एक आदेश जारी कर सीकरी अस्पताल में लगाया है। अब यहां एक्सरे होना शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि भरतपुर भास्कर ने गत 4 दिसंबर के अंक में सीकरी के अस्पताल में दो माह से बन्द है एक्सरे खबर छापकर मरीजों की पीड़ा को उजागर किया था। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने यह आदेश जारी किए हैं।
कस्बे के अस्पताल में अब एक्सरे हो सकेंगे। इसके लिए बीसीएमओ डॉ मयंक शर्मा ने नगर अस्पताल में तैनात सहायक