लों में विद्यार्थियों को कॅरियर के बारे में जानकारी दंे, जिससे रोजगार मिले: सीबीईओ

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुढेरा में कॅरियर डे की तैयारियों को लेकर रूपवास ब्लाक के समस्त संस्था प्रधानों की समीक्षा बैठक सीबीईओ नृपतसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी कैरियर डे की तैयारियों को लेकर संस्था प्रधानों के साथ समीक्षा की गई। बैठक में सीबीईओ नृपतसिंह ने संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ उनके कॅरियर के प्रति सजग रहे। सभी संस्था प्रधान जिम्मेदारी के साथ स्कूल में विद्यार्थियों को कैरियर के बारे में जानकारी दे। जिससे विद्यार्थियों को समय पर रोजगार मिल सके। उन्होंने कैरियर डे पर विद्यार्थियों को नए कैरियर कोर्सेज के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख वार्ताकार प्रधानाचार्य युधिष्ठरसिंह ने आगामी 12 जनवरी को सभी स्कूलों में कैरियर डे मनाने की योजना के बारे में जानकारी दी। अंधियारी प्रधानाचार्य गोपेश पाराशर ने विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कैरियर कोर्सेज, वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता, बदलाव, स्कूल प्रबंधन एवं बलराम भारती ने शाला दर्पण अपडेशन तथा प्रधानाचार्य धर्मसिंह ने विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की। एसीबीईओ सुरेश परमार ने आगामी माह में होने वाले निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। संचालन व्याख्याता सत्यवीर आर्य ने कियां। इस मौके पर प्रधानाचार्या गायत्री, प्रवीण मदेरणा सहित ब्लाक के सभी संस्था प्रधान मौजूद रहे।