पुलिस ने कस्बे के खेडली रोड स्थित 132 जीएसएस के पास से एक टाटा वाहन से 7 गाय और 10 बछड़ों को बरामद किया है। जबकि गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर सरसों के खेतों में भाग गए। थानाधिकारी करणी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक वांछित अपराधियों की धरपकड़ व दबिश को लेकर संचालित विशेष अभियान के तहत गुरुवार की रात ढाई बजे पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा कठूमर रोड की तरफ से गाै वंश से भरे एक टाटा वाहन के नगर होकर हरियाणा की तरफ जाने की सूचना मिली। ऐसे में एएसआई प्रीतम सिंह द्वारा खेडली रोड स्थित 132 जीएसएस के सामने नाकाबंदी के दौरान कठूमर की ओर से एक टाटा वाहन आता दिखाई दिया। उक्त वाहन काे हाथ से रोकने का इशारा करने पर तीन, चार गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर सरसों के खेत में भाग गए। जबकि वाहन की चैकिंग करने पर अन्दर 19 गौ वंश रस्सियों से बंधा हुआ था।
पुलिस को देखकर भागे गौ तस्कर, 7 गाय और 10 बछड़ों की जान बचाई